रुद्रप्रयाग: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण और केदार यात्रा पड़ाव गौरीकुण्ड का दौरा किया। अजेंद्र ने गौरीकुंड में मां गौरामाई मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान स्थानीय जनता ने बीकेटीसी अध्यक्ष के सम्मुख गौरा माई मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और तप्त कुंड से गौरा माई मंदिर परिसर के लिए पैदल मार्ग का निर्माण कराने की मांग भी की। बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने जिले का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद दूसरे दिन वे केदार यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड पहुंचे। जहां उन्होंने गौरी मंदिर में मां गौरी के दर्शन किए। साथ ही पौराणिक तप्त कुंड परिसर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान स्थानीय जनता ने उन्हें समस्याओं से भी अवगत कराया। बीकेटीसी अध्यक्ष ने अधिकारियों को मौके पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये।