बागेश्वर : गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की जिला इकाई की संपन्न बैठक में कई समस्याओं पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी गोल्डन कार्ड की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने चिकित्सा भत्ता दिए जाने की मांग की।डॉ. प्रताप सिंह गड़िया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पेंशनरों को सरकार द्वारा गोल्डन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाने का आदेश है उन्होंने कहा कि इसका लाभ पेंशनरों को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि सरकार ने जिन अस्पतालों को इस सूची में रखा गया है उनके द्वारा यहां पर सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं कहा कि कोषागार द्वारा गोल्डन कार्ड की सुविधा लेने पर अधिकांश पेंशनर सुविधा नहीं ले रहे है। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की की तर्ज पर प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता प्रदान किया जाना चाहिए इसके लिए सरकार पर दबाब बनाने का निर्णय लिया गया।