Read in App


• Tue, 13 Jul 2021 5:00 pm IST


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने न्यूनतम वेतन देने की उठाई मांग


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका कर्मचारी यूनियन ने न्यूनतम वेतन देने सहित विभिन्न मांगों के हल के लिए पीएम को ज्ञापन भेजा है। यूनियन ने चेतावनी दी कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका कर्मचारी यूनियन ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा। इस दौरान यूनियन की पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले लंबे समय से निजीकरण नहीं करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मिनी कर्मचारी को 21 हजार देने, सहायिका को 18 हजार मानदेय देने, आंगनबाड़ी व मिनी सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को समान कार्य के लिए समान वेतन देने, महाराष्ट्र सरकार की तरह ग्रेज्युटी व हरियाणा राज्य की तरह मानदेय देने, रिक्त पड़े सुपरवाइजरों के पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से नियुक्ति करने आदि की समस्याओं के हल की मांग की जा रही है लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।