Read in App


• Sat, 20 Feb 2021 3:00 pm IST


वकील कैसे बने


हर किसी के लाइफ में एक सपना होता है की पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बने और जिंदगी में कुछ नाम रोशन करे कुछ लोग जिंदगी में इंजिनियर बनना चाहते है कुछ डॉक्टर बनना चाहते है और लोग लोयर बनना चाहते है लेकिन समझ नहीं आता कैसे बने तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की वकील कैसे बनते है? 

सबसे पहले जानते हैं एलएलबी क्या है ?

LLB का फुल फॉर्म है लेगुम बच्कालौरेउस (Legum Baccalaureus) जो की एक लैटिन (Latin) भाषा का शब्द है चलर ऑफ़ लॉज़ (Bachelor of Laws) भी कहते है ये एक बैचलर डिग्री है जो हम 12वी क्लास पास करने के बाद कर सकते है अगर आपको भारत लॉ (Law) यानि कानून के बारे में ज्यादा जाना है और समझ की सेवा करके अपना करियर बानना चाहते है तो ये एक अच्छा विकल्प है एलएलबी में आपको कानून के बारे में अच्छे से पढाया जाता है ताकि आप किसी निर्दोश को अगर पुलिस पकडती है या उससे जेल होता है तो आप उसके पक्ष में लड़कर उससे बचा सकते है जिन्हें हम वकील भी कहते है हमारे देश के वकीलों को कानून के बारे में सब कुछ पता होता है तो   तो अगर कोई क़ानूनी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए तो हम किसी वकील को बुलाते है  तो एलएलबी की पढाई करने के बाद आप एक वकील बन जाते है  इसके बाद आप चाहे तो कोर्ट में जज (Judge) भी बन सकते है.

योग्यता

एक ऐडवोकेट के लिए या फिर इसकी पढाई करने के लिए आपके पास कुछ शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए तभी आपको कानून की पढाई कर सकते है आइये जान लेते है एक वकील बन्ने के लिए हमारे पास क्या क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए


आपके पास 12वी पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए अगर आप 12वी के बाद वकालत की पढाई करना चाहते है जो पांच साल के लिए होती है

अगर आप 12वी के बाद लॉ (Law) पढाई करते है तो आपके 12वी में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए

अगर आप 3 साल की वकालत करना चाहते है तो इश्के लिए ग्रेजुएट होना बेहद जरुरी है

अगर आप कॉलेज पढने के बाद लॉ की पढाई करना चाहते है इसके लिए आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50मार्क्स होने चाहिए.

बारहवीं कक्षा पूरी करे 

वकालत की पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको 12 वी तक स्कूल की पढाई पूरी करनी होगी आप किसी भी सब्जेक्ट को लेकर पढाई कर सकते है चाहे वो आर्ट्स हो कॉमर्स या फिर साइंस सब्जेक्ट हो अगर आप आर्ट्स पढ़ते है तो आपको ज्यादा फायदा होगा क्यों की इस सब्जेक्ट में आपको कुछ हद तक लॉ के बारे में भी बताया जाता है. 

अब लॉ कॉलेज में  एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे

जैसे ही आप 12 वी की परीक्षा पास करलेते है और इसके बाद आप लॉ यानि वकील बन्ने की पढाई करना चाहते है तो इसके लिए आप एंट्रेंस एग्जाम देना होगा भारत में आल इंडिया लेवल पर सीलेट (CLAT) एग्जाम काफी ज्यादा पोपुलर है जिसका पूरा नाम है कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) इस एग्जाम को देने के बाद आप लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते है जो की पुरे 5 साल का कोर्स होता है इस एंट्रेंस एग्जाम में   एक कॉमन टेस्ट होता है सभी लोगो के लिए जो भी लॉ की पढाई करना चाहते है इसमें आपसे इंग्लिश , लॉजिकल रीजनिंग , लीगल एप्टी , गणित और जनरल अवेयरनेस के बारे में सवाल पूछा जाता है.

 लॉ की पढाई के बाद अब इंटर्नशिप करे

जैसा की हम सभी लोग जानते है कुछ भी पढाई करने के बाद हमें उसके ज्ञान के लिए इंटर्नशिप करना बेहद जूरी है सेम इसी तरह लॉ स्कूल से पढाई पूरी करने के बाद आपको इंटर्नशिप करना होगा इस इंटर्नशिप के दोरान आपको कोर्ट कचेरी के बारे में सब कुछ सिखया जाता है की कोर्ट की हियरिंग कैसे होते है कैसे दो वकील वकालत करते है किस पक्ष के लिए तो इसलिए आपको इंटर्नशिप करना जरुरी है

अब स्टेट बार काउंसिल के लिए एनरोल करे

इंटर्नशिप करने के बाद अब आपको किसी भी स्टेट बार काउंसिल (State bar council) में जाके अपने आप को एनरोल (Enroll) करना बेहद जरुरी है इसमें एनरोल करने के बाद आपको आल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को क्लियर करना होता है जो की बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया दुवारा कंडक्ट किया जाता है इसे क्लियर करने के बाद ही आप प्रैक्टिस का सर्टिफिकेट मिलता है इस तरह आपकी एलएलबी कोर्स यानि वकील बन्ने की पढाई पूरी हो जाएगी इस कोर्स के बाद आप अपनी प्रैक्टिस को जरी रख सकते है या फिर अपनी आगे की पढाई यानि की LLM यानि मास्टर इन लॉ कोर्स कर सकते है.