Read in App


• Tue, 2 Apr 2024 4:39 pm IST


दो दिन बाद फिर खराब हुई जिला अस्पताल की लिफ्ट


अल्मोड़ा। जिला अस्पताल की लिफ्ट दो दिन बाद फिर खराब हो गई। ऐसे में तीमारदार मरीजों और गर्भवतियों को सीढ़ी के जरिये चिकित्सक और अल्ट्रासाउंड कक्ष तक पहुंचाने के लिए मजबूर हैं।आठ दिन पूर्व लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने से इसका संचालन ठप हो गया था। पांच दिन बाद बरेली से तकनीशियन बुलाकर खराबी दूर कर इसका संचालन शुरू हुआ। सिर्फ दो दिन बाद ही फिर से लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने से इसका संचालन ठप हो गया। ऐसे में मरीज और गर्भवतियां फिर से सीढ़ी चढ़कर चौथी मंजिल में चिकित्सक और अल्ट्रासाउंड कक्ष में पहुंचकर उपचार और जांच कराने के लिए मजबूर हैं। पीएमएस डाॅ. एचसी गड़कोटी ने बताया की तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट का संचालन ठप हो गया है। जल्द खराबी दूर कर इसका संचालन शुरू किया जाएगा।