रुद्रप्रयाग: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत की तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी सीडीएस जनरल विपिन रावत की मौत की खबर से उनसे जुड़े हर लोग दुखी हैं। 18 सितम्बर 2019 को जब विपिन रावत केदारनाथ आए थे तो उन्होंने यहां अनेक लोगों से मुलाकात की थी। उनके निधन की खबर से हर कोई दुखी है। वुड स्टोन के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि केदारनाथ आकर वह काफी खुश हुए थे। उन्होंने बताया कि बाबा केदार से वह देश की तरक्की की प्रार्थना करते रहे। बताया कि आर्मी चीफ को ब्रीफ करते हुए उन्होंने केदारनाथ की कई जानकारियां मांगी।