Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 12:54 pm IST


उलंग्रा में 61 लोगों को लगा कोरोना का पहला टीका


चमोली-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उलंग्रा गांव में 61 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया। कैंप में डॉ. शहजाद अली, पुष्कर फरसवाण, पुष्पा बिष्ट, निर्मला देवी, सावित्री कुनियाल, उमेद सिंह, पान सिंह ने टीकाकरण में सहयोग किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शहजाद अली ने कहा कि सवाड़, लौसरी गांव में भी टीकाकण किया गया। अन्य गांवों में भी कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। वहीं, बेस चिकित्सालय सिमली में मंगलवार (आज) को 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगेगा। सीएचसी के वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजीव शर्मा ने कहा कि टीका सुबह 9 से शाम 3 बजे लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आधार कार्ड या वोटर आईडी लेकर आने का आह्वान किया।