Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Dec 2021 12:25 pm IST


20 मिनट की झपकी से भी हो सकता है वेट लॉस, जरूर मानें रुजुता दिवेकर की खास सलाह


बेली फैट कम करने या ओवरऑल वेट लॉस की कोशिश कर रहे कुछ लोगों को बहुत मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती। ऐसे लोग डाइट और एक्सरसाइज की मदद लेते हैं लेकिन, इसके बाद भी उनका वेट लॉस बहुत कम या कई बार न के बराबर भी होता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसकी वजह अधिक कैलोरी वाले फूड का सेवन लेकिन, कम फैट और कैलोरी बर्न करते हैं। सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने हाल ही में इसका एक हल बताया। रुजुता ने  बताया कि किस तरह लोग केवल 3 बातों का ध्यान रखकर अधिक कैलोरी और फैट बर्न कर सकते हैं। यहां पढ़ें उन्ही 3 स्मार्ट लेकिन आसान तरीकों के बारे में-

दोपहर में लें 20 मिनट की झपकी-  रुजुता दिवेकर ने मानती हैं कि दोपहर में थोड़ी देर की झपकी (power nap) लेने से नींद से जुड़ी अन्य परेशानियों से भी राहत (health benefits of afternoon nap) मिलती है। दरअसल, रुजुता के अनुसार, पॉवर नैप लेने से शरीर में ग्रोथ हार्मोन्स (Growth Hormones) का लेवल बढ़ता है। इससे वेट लॉस की प्रक्रिया भी तेज़ हो सकती है। रुजुता लोगों को सलाह देती हैं कि लंच के बाद 20 मिनट के लिए सो जाएं। हालांकि, रुजुता यह भी कहती हैं कि लोगों को 20 मिनट से अधिक अवधि तक नहीं सोना चाहिए। क्योंकि, फिर रात में सोने में दिक्कत हो सकती है।