Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Sep 2022 5:37 pm IST


बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे नगर के पांच होटलों को दिए नोटिस


अल्मोड़ा : प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने नगर के होटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम को शहर में पांच होटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होते मिले। सभी पांच होटल के संचालको को नोटिस जारी कर दिया गया है। सात दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन और अन्य मानक पूरे नहीं होने पर होटल संचालकों का काटान काटा जाएगा।एसडीएम सदर गोपाल चौहान के नेतृत्व में टीम ने रविवार को नगर के माल रोड और नगर के अन्य स्थानों पर स्थित होटलों का निरीक्षण किया। रविवार को करीब 19 होटलों में पहुंच कर टीम ने दस्तावेजों की जांच की। निरीक्षण के दौरान टीम को पांच होटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होते मिले। होटल संचालक टीम को रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे इन होटलों के मालिकों को नोटिस जारी किए गए। एसडीएम गोपाल चैहान ने बताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर होटल संचालकों ने रजिस्ट्रेशन और अन्य मानक पूरे नहीं किए तो संबंधित होटल स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।