Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 4:35 pm IST


हाथियों को आबादी में आने से रोकेगी बीहाइव फेंसिंग


कॉर्बेट टाइगर रिजर्व हाथियों को आबादी में आने से रोकने के लिए विदेशों की तर्ज पर बीहाइव फेंसिंग लगा रहा है। बीहाइव फेंसिंग यानी पोल पर मधुमक्खियों के छत्ते लगाए जाएंगे। इसके लिए कॉर्बेट की सीमा से सटे ईडीसी (ईको डेवलपमेंट कमेटी) के ग्रामीणों के साथ बैठक की गई।

आमतौर पर आबादी में घुसकर हाथी हमलावर होता है और हाथियों के झुंड ग्रामीणों की फसलें भी बर्बाद कर देते हैं। कॉर्बेट पार्क से लगे क्षेत्रों के ग्रामीण खेती पर ही निर्भर हैं लेकिन जंगली जानवर उनकी फसलों को बर्बाद कर देते हैं। पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि पार्क में पहली बार बीहाइव फेंसिंग यानी मधुमक्खियों के छत्ते के जरिए हाथियों को आबादी में आने से रोकने की योजना बनाई है जो विदेशों में काफी कारगर साबित हुई है। हाथी हमेशा मधुमक्खियों से दूर भागता है। अपने आसपास मधुमक्खियों की भनक लगते ही हाथी जंगल का रुख कर लेगा।