Read in App


• Fri, 15 Jan 2021 5:10 pm IST


लेटर बम: पशुपालन सचिव सुंदरम बोले मेनका गांधी को किया है गुमराह


देहरादून। उत्तराखंड में चर्चा में चल रहा मेनिका गांधी का पत्र और उनके आरोपो पर  सचिव पशुपालन आर मीनाक्षीसुंदरम ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि पूरे पशुपालन विभाग का बजट भी तीन हजार करोड़ रुपये नहीं है। लिहाजा इस मामले में भाजपा सांसद मेनका गांधी को किसी ने गुमराह किया है।  साथ ही सुंदरम ने ये भी कहा कि मेनका गांधी के  सामने पूरे तथ्य रखे जाएंगे, तो उन्हें सही स्थिति पता लग जाएगी। बता दें कि कुछ दिनो पहले ही मेनका गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनका ध्यान भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड में वित्तीय अनियमिताओं की ओर आकृष्ट कराया था। वहीं पत्र में बोर्ड के सीईओ पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ही विभागीय सचिव की भूमिका को भी कठघरे में खड़ा किया गया है। पत्र में आरोप लगाया गया कि पशुआहार खरीद तय से कहीं अधिक दरों पर की गई। पत्र में आस्ट्रेलिया से मंगाई गई मरीनो भेड़ों की उपयोगिता पर भी सवाल उठाए गए। पत्र में बोर्ड के सीईओ पर लक्जरी कार के हिसाब से कई कार खरीदने के साथ ही नोएडा में घर खरीदने की बात भी कही गई है। साथ ही कहा गया कि सीबीसीआइडी, सीबीआइ व ईडी की जांच के लिहाज से यह प्रकरण एकदम सही है। पत्र में भेड़ एवं ऊन विकास योजना को तत्काल बंद करने का सुझाव भी दिया गया था ।  इस शिकायत पर बीते बीते बुधवार को मुख्यमंत्री ने जांच के निर्देश भी दिए थे।