Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 12:40 pm IST


बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ने के मामले में जांच शुरू, 15 के खिलाफ मुकदमा


बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने के मामले में बदरीनाथ थाना पुलिस ने ठेकेदार समेत 15 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। वहीं, घटना से आक्रोशित जोशीमठ के जनप्रतिनिधियों व लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। बुधवार को बदरीनाथ में ईद की नमाज पढ़े जाने की सूचना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। जोशीमठ के लोगों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, ओम प्रकाश डोभाल, अंशुल भुजवाण, लक्ष्मण फरकिया, संदीप नौटियाल, प्रदीप सिंह और महाबीर बिष्ट आदि शामिल थे।