Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 6:24 pm IST

जन-समस्या

चिनूक से गुंजी भेजा गया एचएमटी हॉटमिक्स प्लांट


बीआरओ सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चीन सीमा को जाने वाली सड़क धारचूला-लिपुलेख सड़क और मुनस्यारी- मिलम सड़क का निर्माण कार्य तेज गति से कर रहा है। इसके लिए पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट से सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वालीं मशीनें चिनूक हेलिकाप्टर से भेजी जा रही हैं। बीआरओ के जवान बड़ी-बड़ी मशीनों को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर चिनूक की मदद से गुंजी और मिलम सीमा तक पहुंचा रहे हैं।

बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) धारचूला से चीन सीमा से लगे लिपुलेख को सड़क कनेक्टिविटी पूरी करने के बाद अब सड़क के दूसरे चरण के कार्य युद्ध स्तर पर कर रहा है। दूसरे चरण में हॉटमिक्स, सुरक्षा दीवार, नालियां, कलवर्ट आदि का निर्माण किया जाना है। इसके लिए नैनीसैनी एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के मालवाहक चिनूक हेलिकॉप्टर से आवश्यक उपकरण पहुंचाए जा रहे हैं। चिनूक की मदद से एचएमटी हॉटमिक्स प्लांट को गुंजी पहुंचाया गया है। प्लांट के काफी बड़ा होने के कारण बीआरओ के इंजीनियरों और मकैनिकों ने हॉटमिक्स प्लांट के आठ अलग-अलग हिस्से किए और फिर इन्हें क्रेन के जरिए चिनूक हेलिकाप्टर में लोड कर गुंजी पहुंचाया गया। इसके अलावा मुनस्यारी के धापा बैंड से मिलम तक बन रही सड़क के निर्माण के लिए पोकलैंड व जेसीबी मशीन सहित कई उपकरणों को भेजा जा रहा है।