Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Sep 2023 3:18 pm IST


नागराजा घडियाला पूजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे गांव


बर्सू गांव में चल रहे नागराजा घडियाला में बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव पहुंच रहे हैं। हर कोई इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। 15 सितम्बर की रात्रि को अखंड जागरण होगा जबकि 16 को धार्मिक यज्ञ का समापन किया जाएगा।
मुख्यालय से लगे बर्सू गांव में सभी ग्रामीणों के सहयोग से रामलीला एवं देवी पूजन समिति बर्सू की देखरेख में नागराजा घडियाला पूजन किया जा रहा है। हर दिन श्रीकृष्ण पूजन के साथ ही सभी देवी, देवताओं का आह्वान किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में पश्वाओं पर देवता अवतरित हो रहे हैं। दो दिनों से कई लोग गांव में ही डेरा जमाए हैं। पूरे गांव में साफ सफाई की गई है। हर दिन भंडारे का आयोजन हो रहा है जिसमें ग्रामीणों के साथ ही इस अनुष्ठान में शामिल होने वाले भक्त भोजन कर रहे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीन सेमवाल ने सभी ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में गांव पहुंचने का आह्वान किया है। वहीं बुधवार को गांव की देवी मां उफराई का पूजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।