टीवी की सेंसेशन बन चुकीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने चाहने वालों के बीच अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उर्फी अपने प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपनी बोल्डनेस के कारण चर्चा में रहती हैं. वह अक्सर अपने अनोखे फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
आए दिन बोल्ड फोटोज शेयर कर रही हैं उर्फी
उर्फी एक के बाद एक अपनी बेहद ही बोल्ड तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच शेयर कर रही हैं. उनका ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस वजह से वह कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. अब फिर से उर्फी बोल्डनेस की हदें तोड़ती हुई दिख रही हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद बोल्ड दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी कमर लहरा रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्रालेट पर क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहना हुआ है. एक्ट्रेस जिस अंदाज से बेली डांस कर रही हैं, वह काबिल तारीफ है. अब एक्ट्रेस का ये वीडियो हर जगह छाया हुआ है. इस पोस्ट को अबतक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं.