किसी ने सच ही कहा है, मां की तरह बहने होती हैं। भाई छोटा हो या बड़ा बहन हमेशा उसका ख्याल मां की तरह रखती हैं। एक ऐसी ही खबर तेजी से वायरल रही है, जिसमें एक बहन ने भाई को 434 मीटर लंबा और पांच किलो वजनी लेटर भेजा।
दरअसल, केरल के इड्डुकी में रहने वाला एक भाई अपने बहन से नाराज हो गया। ऐसे में इंजीनियर बहन कृष्णप्रिया ने भाई को मनाने के लिए पांच किलो वजनी और 434 मीटर का लेटर लिखकर भेज दिया।
बता दें कि कृष्णप्रिया का भाई भी इंजीनिरिंग का छात्र है। कृष्णप्रिया ने बताया कि वह अपने भाई को अंतरराष्ट्रीय भाई दिवस की बधाई देना भूल गई। इससे उनका भाई बेहद नाराज हो गया और जब शाम को उन्होंने उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया।
यहीं नहीं उसने हर जगह से मुझे ब्लॉक कर दिया। इसके बाद मैने भाई को मनाने के ए4 पेपर लिया और लिखना शुरू किया। इस दौरान उन्हें यह काफी नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने 14 बिलिंग रोल खरीदे और अपने मन की बात लिख डाला। इसे लिखने में कृष्णप्रिया को 12 घंटे लग गए।