Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Dec 2022 4:37 pm IST


एसओजी ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार


रुद्रपुर : काशीपुर रोड से करीब तीन माह पहले डकैती के दौरान ट्रक गायब करने में शामिल एक इनामी आरोपी को एसओजी ने पुलिस टीम के साथ यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर यूपी में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। ट्रक लूट के फरार दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 18 अगस्त को काशीपुर रोड से बदमाशों ने एक ट्रक चालक और हेल्पर को बंधक बना लिया था। बाद में आरोपी उन्हें बाजपुर दोराहे पर उतारकर ट्रक लेकर फरार हो गए थे। घटना के एक हफ्ते बाद पुलिस ने ट्रक को बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो बदमाश फरार हो गए थे।पुलिस के अनुसार सभी बदमाश पेशेवर थे और उन्होंने ट्रक को बेचने की प्लानिंग कर ली थी। पुलिस ने फरार बदमाश मुकर्रम और अकरम के खिलाफ 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसएसपी ने बताया कि बुधवार को मुकर्रम हल्द्वानी जेल में बंद अपने भाई असलम से मिलने के लिए जा रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। मुकर्रम अपनी पहचान छिपाने के लिए यूपी के कई शहरों में ठिकाने बदलकर रह रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।