Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Feb 2023 12:18 pm IST


औली में नजारा बेहद सुन्दर , बर्फ से ढकी वादियां


जिले में हुई बर्फबारी के बाद आज चटक धूप खिलने से औली का नजारा देखते ही बन रहा है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ देखकर ऐसा लग रहा है मानो कुदरत ने औली को सफेद चादर मे लपेट लिया हो. औली में 4 फुट तक बर्फ जम गई है. सुनील गांव के पास क्वांण बैड से आगे सड़क पर बर्फ जमने से जोशीमठ औली मोटरमार्ग अवरुद्ध चल रहा है. हालांकि बीआरओ के द्वारा सड़क से बर्फ हटाने का कार्य जारी है. आज शाम तक औली की सड़क खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.औली बर्फबारी के बाद चांदी सी चमक रही: औली में जमकर हुई बर्फबारी से जहां पर्यटक और स्कीइंग प्रेमी खुश हैं. वहीं पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरों पर भी खुशी झलकी है. औली में स्कीइंग स्लोप पूरी तरह बर्फ से ढक गया है. आईटीबीपी, सेना और स्थानीय स्कीइंग खिलाड़ियों ने स्कीइंग का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है. पर्यटक भी स्कीइंग का मजा ले रहे हैं. जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव के बाद रोपवे प्लेटफॉर्म के आसपास आई दरारों के कारण रोपवे के संचालन पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा एहतियातन रोक लगाई गई है.