Read in App


• Thu, 21 Mar 2024 3:58 pm IST


होली को लेकर पूजा अर्चना के साथ लगाई गई अपर बाजार में झंडी


रुद्रप्रयाग। संवाददाता होली को लेकर अपर बाजार में महिला मंगल दल एवं रामलीला कमेटी सदस्यों द्वारा गणेश मंदिर के समीप झंडी लगाई गई। जबकि होली से पूर्व...
होली को लेकर अपर बाजार में महिला मंगल दल एवं रामलीला कमेटी सदस्यों द्वारा गणेश मंदिर के समीप झंडी लगाई गई। जबकि होली से पूर्व मुख्य बाजार में होलिका दहन किया जाएगा। होली को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है।
बुधवार को अपर बाजार की महिला मंगल दल, श्री गणेश रामलीला कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय लोगों द्वारा पास ही के जंगल से झंडी काटकर लाई गई। जिसे महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना के बाद मंदिर के पास लगा दिया गया। झंडी की प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाएगी। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को होली का रंग लगाकर शुभकामनाएं दी।