Read in App


• Sat, 30 Jan 2021 8:26 am IST


उत्तराखंड आने के लिए अब लोगों को नहीं कराने पड़ेंगे रजिस्ट्रेशन


देहरादून। राज्य में कोरोना के कंटेमेंट जोन के बाहरी छेत्रों में सभी गतिविधियों को छूट दे दी गई है। अब दूसरे राज्यों से यहां आने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बॉर्डर पर कोरोना की रैंडम सैम्पलिंग भी अब नहीं होगी। इस छूट से सबसे ज्यादा राहत पर्यटकों को मिली है। अब वे आसानी से उत्तराखंड आ सकते हैं। मुख्यसचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में एसओपी जारी करते हुए कहा कि ये व्यवस्था एक फरवरी से लागू होंगे। इस छूट में सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल को भी शामिल किया गया हैं। यहां पूरी छमता के हिसाब से लोग आ सकेंगे। हालांकि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है।