DevBhoomi Insider Desk • Sun, 3 Oct 2021 6:21 pm IST
जन-समस्या
वीकेंड पर नैनीताल पैक, घंटों जाम के झाम में फंसे रहे पर्यटक
सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर से पर्यटकों की आमद से गुलजार हो रही हौ. देशभर से पर्यटक नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल और मुक्तेश्वर समेत आस पास के पर्यटक स्थल का रुख कर रहे हैं. हालांकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को शहर में पहुंचे से पहले जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है वीकेड पर बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे, लेकिन पुलिस की अव्यवस्थाओं के चलते दिनभर नैनीताल में जाम की स्थिति बनी रही. नैनीताल के माल रोड, कालाढूंगी रोड और हल्द्वानी रोड पर दिन भर जाम लगा रहा, जिससे पर्यटक परेशान रहे