Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Jun 2022 8:00 pm IST


आतंकियों से लोहा लेने वाले देहरादून के रमन को वीरता पदक


देहरादून: दून के रमन गुप्ता ने अपने शौर्य व चतुराई से आतंकियों के हमले से साथियों की जान बचाई। उनके इस अदम्य साहस के लिए केंद्र सरकार की ओर से उन्हें दिल्ली में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। रमन गुप्ता सीमा सुरक्षा बल में सहायक कमांडेंट हैं।तीन अक्टूबर 2017 को सीमा सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट रमन गुप्ता 182 बटालियन में तैनात थे। यह बटालियन सीमांत मुख्यालय गोगोलैंड में मुख्यालय के साथ स्थित श्रीनगर एयरफील्ड की सुरक्षा में तैनात थी। शाम करीब चार बजे तीन हथियारबंद आतंकवादियों ने परिसर में प्रवेश कर लिया।इस दौरान उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए भवन में घुसने का प्रयास किया, तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।तब रमन ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए एक वैकल्पिक योजना बनाई। भवन के पीछे की ओर लगे एयर कंडीशन को तोड़ दिया व सिग्नल सेंटर की खिड़की से गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बल कार्मिकों को बाहर निकाला। इस आपरेशन के दौरान शौर्य व चतुराई का प्रमाण देते हुए रमन गुप्ता ने साथी सीमा प्रहरियों के अमूल्य जीवन की रक्षा की।