Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Jul 2022 5:58 pm IST


यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव पर पेयजल संकट गहराया, भारी बारिश में स्रोत बहा


उत्तरकाशी : भारी बारिश के कारण भंडेली गाड़ के उफान से जानकीचट्टी, नारायणपुरी एवं खरसाली गांव के लिए पेयजल आपूर्ति करने वाला पेयजल स्रोत बह गया है। इस कारण जानकीचट्टी, नारायणपुरी एवं खरसाली गांव में पीने के पानी का संकट गहरा गया है। जिससे क्षेत्र के होटल व्यवसायियों तथा स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी, नारायणपुरी एवं मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव के लिए जलसंस्थान द्वारा भंडेली गाड़ से पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। यहां से दो पेयजल लाइनें उक्त गांव को पेयजल की आपूर्ति करती हैं। लेकिन भारी बारिश के कारण भंडेली गाड़ के उफान से जल संस्थान का उक्त पेयजल स्रोत बह गया, जिससे क्षेत्र में पेयजल सप्लाई ठप हो गयी है। क्षेत्र के विजय सिंह, राकेश सिंह रावत, जयवीर सिंह, जगमोहन सिंह आदि लोगों का कहना है कि पेयजल स्रोत के क्षतिग्रस्त होने से उन्हें पानी की भारी किल्लत हो रही है, उन्होंने मांग की है कि जानकीचट्टी एवं खरसाली के लिए शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल की जाय। जिससे उन्हें नियमित पेयजल आपूर्ति हो सके।