Read in App


• Thu, 8 Apr 2021 11:23 am IST


नैनीपातल में ट्रंचिंग ग्राउंड , कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति


पिथौरागढ़-नैनीपातल में बने ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण संयंत्र लगाने के लिए नगर पालिका को करीब 4.14 करोड़ रुपये मिल गए हैं। इस संयंत्र के बनने से जैविक कूड़े से खाद बनाई जाएगी, वहीं अजैविक कूड़े को जमाकर बाहर बेचा जा सकेगा। इससे नगर पालिका की आय भी बढ़ेगी। साथ ही ट्रंचिंग ग्राउंड से सटे गांवों को धुएं और बदबू से निजात भी मिलेगी। लोग लंबे समय से यहां संयंत्र लगाने की मांग कर रहे थे।