उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 14 और 15 सितंबर को देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इस लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 12 सितंबर को बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।इसके अलावा 13 सितंबर को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। इन दोनों दिन प्रभावित जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। वहीं 14 और 15 सितंबर को देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ उत्तरकाशी में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सावधान रहने की सलाह दी है।