कानपुर में रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल यहां ऑपरेशन के नाम पर 10 हजार रूपये घूस लेने और भर्ती युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था।
विरोध के बाद मीडिया की आने की सूचना के पहले ही उसे वहां से पीड़िता को एम्बुलेंस से घर पहुंचा दिया गया। चर्चा है कि परिवार को बाद में मैनेज कर लिया गया है। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि, आगे बेटी की शादी होनी है। इसलिए लोकलाज और बदनामी होगी। इस डर से हिम्मत नहीं पड़ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, चकेरी के सनिगवां निवासी रिटार्यड जलकल कर्मी ने बताया कि, उनकी 28 साल की बेटी के पेट में पथरी थी। मंगलवार को ऑपरेशन के पूर्व ही फाइल बनने की बात कह उस असिस्टेंट ने ऑपरेशन रूम में 10 हजार रुपये ले लिए। आरोप है कि, बुधवार रात करीब 11बजे नशे की हालत में असिस्टेंट ने मच्छरदानी ठीक से लगाने को कहा। इसके साथ बेटी के कंबल के अंदर हाथ डाल दिया।