बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा को भला कौन नहीं जानता होगा। ये दोनों रियल बहनें हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं। इस बीच खबर आ रही है कि, दोनों सिस्टर्स बहुत जल्द एक साथ पर्दे पर दिखेंगी।
दरअसल, रिपोर्ट की माने तो, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ बहुत जल्द एक वेब सीरीज में नजर आएंगी। उस वेब सीरीज का टाइटल ‘अरोड़ा सिस्टर्स’होगा। लेकिन अभी तक इस बारे में मेकर्स और स्टार्स ने की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
लेकिन कहा जा रहा है कि, इस शो में दोनों सिस्टर्स अपनी-अपनी जिंदगी, लाइफस्टाइल को लेकर कई खुलासे करेंगी। मिली जानकारी के अनुसार, वेब सीरीज ‘अरोड़ा सिस्टर्स’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू होगा।