नगर के सरस्वती देव सिंह जीआईसी की छात्र-छात्राएं मुखौटा बनाने के गुर सीख रहे हैं। प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने बताया नवरात्र के अवसर पर बच्चों को मां के शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री रूपों के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही विद्यालय की शिक्षिका मोनिका उप्रेती छात्र-छात्राओं को मुखौटे भी बनाना सीखा रही हैं। मुखौटा बनाने का लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह है। कच्चे नारियल की सहायता से छात्र-छात्राओं ने मां के नौ रूपों की कलाकृति तैयार की है। संगीत की शिक्षिका मुक्ता वर्मा, तारा भट्ट भी अपना सहयोग दे रही हैं।