Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 16 Jun 2023 11:40 am IST


देहरादून में दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देने पहुंचे दो 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार


थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा के दौरान दो 'मुन्ना भाई' पकड़े गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दोनों युवकों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई चल रही है. वहीं दोनों युवक जिन अभ्यर्थियों की जगह पर परीक्षा देने आए थे, उनकी भी तलाश की जा रही है.प्रेम नगर स्थित एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के सेंट्रल हेड विकास रस्तोगी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके परीक्षा केंद्र पर बृहस्पतिवार को एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ के अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें द्वितीय और तृतीय पाली की परीक्षा के समय उनके स्टाफ की ओर से परीक्षा केंद्र में एंट्री के दौरान दो युवकों को पकड़ा गया. दोनों युवकों के पास मौजूद परीक्षा प्रवेश पत्र और पहचान पत्र में लगी फोटो अलग-अलग थी. स्टाफ द्वारा जब दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों युवक अन्य अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने आए हैं.