Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Aug 2023 1:10 pm IST


लंबे ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, चारधाम में लगेगा ट्रैफिक इंसीडेंट मैनेजमेंट


चारधाम यात्रा में लंबे ट्रैफिक जाम और भूस्खलन के खतरे के बीच यात्रा सुरक्षित रखने के मकसद से परिवहन मंत्रालय ट्रैफिक इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम (टीआईएमएस) लगाने जा रहा है। इस सिस्टम के बाद चारधाम यात्रा और सुगम हो जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, चारधाम यात्रा मार्ग पर हर साल यात्रियों की भारी भीड़ या भूस्खलन हो जाने पर लंबा जाम लग जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए मंत्रालय यहां टीआईएमएस लगाने जा रहा है।इस तकनीक को स्थापित करने की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। मंत्रालय के इसके लिए निविदा निकाली है। यहां कंपनी पूरा सिस्टम स्थापित करने के साथ ही उसके रखरखाव से लेकर संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी।