पिथौरागढ़-आदिम जनजाति बाहुल्य किमखोला गांव में 4 लोग आरटीपीसीआर में कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे इस समुदाय के लोगों में हड़कंप है। एक महिला की पहले कोरोना के संदिग्ध लक्षणों के कारण मौत हो चुकी है। मृत महिला के पति समेत 6लोग पहले भी एंटीजन टेस्ट में संक्रमित मिले हैं। अब नए मामले सामने आने से इस गांव में दहशत है।