Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jul 2021 7:00 am IST


राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को


जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिकंद कुमार त्यागी ने बताया कि 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। बताया कि 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिले की पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर, लैंसडौन कोर्ट में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान कोर्ट में लंबित वाद निस्तारित किए जाने हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी शमनीय, चैक बाउंस, वैवाहिक वाद, श्रम विवादों से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धन वसूली वाद, वेतन, भत्तों, सेवानिवृत्त लाभो से संबंधित, राजस्व वाद, भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, बिजली व पानी संबंधी वादों का भी निस्तारण किया जाएगा। कहा कि कोर्ट में अभी तक न पहुंचे विवादों को भी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के माध्यम से निपटाया जा सकेगा। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव रवि प्रकाश आदि शामिल थे।