Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Aug 2021 7:02 am IST

अपराध

चमोली से कीड़ाजड़ी बेचने आया था देहरादून, पुलिस ने दबोचा; यहां करता था सप्लाई


देहरादून। चमोली से कीड़ाजड़ी लेकर देहरादून पहुंचे एक आरोपित को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 320 ग्राम कीड़ाजड़ी बरामद हुई है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसओ राकेश शाह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आइटी पार्क में कीड़ाजड़ी की सप्लाई होने वाली है। आइटी पार्क चौकी इंचार्ज ताजबर सिंह नेगी को वाहनों की चेकिंग करने के लिए कहा गया। सूचना के मुताबिक पुलिस टीम ने धोरण रोड पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई। व्यक्ति के बैग से कीड़ाजड़ी का डिब्बा बरामद किया गया। पहचान के लिए वन विभाग में कार्यरत वन दारोगा पूरण सिंह रावत को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने कीड़ाजड़ी होने की पुष्टि की।
आरोपित की पहचान आलोक मिश्रा निवासी सोंधोवाली राजपुर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कीड़ाजड़ी हिमालय में मिलती है, जिसे वह अपने पैतृक गांव चमोली से सस्ते दामों में खरीदकर लाया था। एसओ ने बताया कि आरोपित के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिससे पता लगेगा कि उसके संपर्क में कौन-कौन व्यक्ति हैं।