Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Jun 2022 12:40 pm IST


Internet Explorer 27 साल बाद हो रहा है बंद


Internet Explorer फाइनली बंद हो रहा है. Internet Explorer को 15 जून से बंद कर दिया जाएगा. इसको लेकर कंपनी ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी. एक समय में ये काफी पॉपुलर ब्राउजर हुआ करता था लेकिन, बाद में Google Chrome, Firefox जैसे ब्राउजर्स ने इसको रिप्लेस कर दिया. 

कई लोगों Internet Explorer का यूज किया है. इस वजह से इसके बंद होने पर लोग ट्विटर पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. Internet Explorer को लेकर पहले भी कई जोक्स बने हैं. ये जोक्स इसके स्लो होने पर बनाए गए थे. 

लेकिन, ज्यादार यूजर्स ने जब इंटरनेट का यूज करना शुरू किया था तो वो इस ब्राउजर का ही उपयोग करते थे क्योंकि उस समय ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध नहीं थे. अब Internet Explorer या IE कल से Windows 10 के कई वर्जन के लिए रिटायर्ड हो रहा है. 

Microsoft ने पिछले साल बताया था कि नया Edge ब्राउजर Internet Explorer की जगह लेगा. इसमें कम्पेटिबिलिटी मोड दिया गया है जिससे उन वेबसाइट या ऐप्स को एक्सेस किया जा सकता है जिन्हें रन करने के लिए Internet Explorer के कोर फंक्शनलिटी की जरूरत होती है.