Read in App


• Sat, 20 Jul 2024 4:13 pm IST

राजनीति

उत्तराखंड के बाहर नहीं रख सकेंगे चार धाम के नाम, माहरा ने कहा पहली ही हियरिंग में होगा धराशाई



उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली में नए केदारनाथ मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने पर उठे विवाद के बाद के उत्तराखंड राज्य मंत्रिमंडल ने एक कानून लाने का फैसला किया है। जिसके तहत संगठनों या ट्रस्टों को राज्य के अंदर और बाहर चार धाम मंदिरों के नाम का इस्तेमाल करने से रोका जाएगा। 

वहीं उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार को घेरते हुए कहा की, जिस दिन यह कानून कोर्ट में आएगा उसी दिन पहली ही हियरिंग में यह धराशाई हो जाएगा इसमें कोई ताकत नहीं है। करण माहरा ने आगे कहा कि  हमारा कहना यह है।  दिल्ली शिला क्यू गई। दूसरा हमारा कहना है कि हमारा ज्योतिर्लिंग जो है उसका स्थान कोई नहीं ले सकता उसका नाम का दुरूपयोग जो किया गया है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पता होने के बाद भी खुद वहां जाकर उद्घाटन करके आए है। जो निश्चित ही  निंदनीय है।