Read in App


• Sat, 5 Jun 2021 9:33 am IST


चाइना का सामान न खरीदने की शपथ दिलाई


रुद्रप्रयाग-स्कूली छात्रों ने स्वर्गाश्रम-लक्ष्मणझूला क्षेत्र में तिरंगा रैली निकालकर लोगों को देशप्रेम के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने चाइना का सामान न खरीदने की शपथ भी दिलाई गई।प्रयत्न एक सामाजिक संस्था के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला, बाल विद्या मंदिर और गंगा वैली स्कूल के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली। रैली लक्ष्मणझूला से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए रामझूला वानप्रस्त घाट पर संपन्न हुई। संस्था के संस्थापक अश्वनी गुप्ता ने कहा कि रैली का उद्देश्य समाज एवं बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। उन शहीदों को नमन करना है, जिन्होंने देश के लिए शहादत दी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गाश्रम शकुंतला राजपूत, नगर अध्यक्ष मिनहाल हाशिम, संजीव वर्मा, विधि गुप्ता, अजय वर्मा, अर्जुन भंडारी, भरत लाल, पूजा आर्य, गुरुपाल बत्रा, मोहन नागर, संजीव प्रजापति, त्रिवेन्द्र सिंह नेगी, रियल राय, विपाशना राय, सूरत तिवारी, बृजेश चतुर्वेदी, राकेश अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, शीला देवी, दीपा मिश्रा आदि शामिल हुए।