Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 6:06 pm IST


कोरोना से निपटने के लिए टीपीसीएल ने प्रशासन को दी मदद



हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर को मंगलवार को टीसीपीएल पैकेजिंग कम्पनी, सिडकुल हरिद्वार की ओर से रोशनाबाद स्थित जिला अधिकारी के कैंप कार्यालय में 10 हजार फेस शील्ड, पांच हजार मास्क तथा 10 किलो क्षमता के 25 आक्सीजन के सिलेण्डर सीएसआर मद से जन कल्याणार्थ भेंट किए गए ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सिडकुल की कंपनियां जिस तरह से सहयोग कर रही हैं, वह सराहनीय है। उनका यह सहयोग स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि अभी हमें आक्सीजन सिलेण्डर आदि जो भी सामग्री प्राप्त हो रही है, हम उन्हें सुदूर ग्रामीण इलाकों के कोविड अस्पतालों में पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर होने की जो बात कही जा रही है, उसके लिये भी हम पूरी तैयारी कर रहे हैं। 
 सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक गणपति सिंह रावत ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में औद्योगिक संस्थाएं आगे आकर और बढ़-चढ़कर प्रशासन का सहयोग कर रही हैं। कोरोना जैसी महामारी के संकट से लड़ने के लिए औद्योगिक इकाइयां हर सम्भव मदद करने को हर वक्त तैयार हैं तथा  समय-समय पर जरूरत के हिसाब से उपयोगी वस्तुओं, दवाओं, खाद्य सामग्री के साथ ही कई अन्य तरह से मदद करती चली आ रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी जरूरत के हिसाब से सहयोग करती रहेंगी।
जिलाधिकारी  सी रविशंकर ने कंपनी  द्वारा किए गए इस सहयोग की सराहना करते हुये प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। 
इस मौके पर टीसीपीएल के उपाध्यक्ष आपरेशन ललित कुमार विजयवर्गीय, एच.आर मैनेजर अमित कुमार पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कंपनी की ओर से भविष्य में भी लगातार जनहित के लिए सहयोग करने की बात कही।