Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 4:54 pm IST


क्षेपं सदस्यों ने विकास कार्यों पर अधिकारियों को घेरा


उत्तरकाशी : क्षेत्र पंचायत पुरोला की बैठक में सदस्यों ने सिंचाई, पेयजल व लोक निर्माण विभाग के कार्यों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान सदस्यों ने सदन में अधिकारियों पर विकास कार्यों में निरंतर लापरवाही का आरोप लगया। जिस पर डीएम ने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।गुरुवार को क्षेत्र पंचायत पुरोला की राइंका सभार में प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में संपंन हुई। कोरोना काल के दो वर्ष बाद हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में लघु सिंचाई, सिंचाई, लोकनिर्माण के कार्यों को लेकर सदन में सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताई। प्रधान मठ अरविंद पंवार, प्रधान कोटी धरमलाल दौरियाल व प्रधान करड़ा अंकित रावत ने लघु सिंचाई, सिंचाई व पेयजल विभाग पर लापरवाही बरतने सहित नहरों व पेयजल योजनाओं के रखरखाव न करने का अरोप लगाया।