उत्तरकाशी : सीमांत ब्लॉम मोरी में टैक्सी, मैक्सी कैब संचालको की मनमानी पर्यटकों व ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। यहां वाहन संचालको की ओर से 10 किमी. का 50 व 16 किमी. का 100 रुपये मनमाना किराया वसूला जा रहा है। जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त कर डीएम और परिवहन विभाग से उचित कार्यवाही की मांग की है। मोरी के स्थानीय निवासी कृपाल सिंह, विद्वान सिंह, अजीत पाल आदि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टैक्सी संचालकों की मनमानी के कारण पुरोला से मोरी 35 किलोमीटर दूर है, लेकिन टैक्सी संचालकों ने किराया 100 रुपये कर दिया है। वहीं मोरी से नेटवाड़ व नेटवाड़ से सांकरी 10-10 किलोमीटर का किराया 50 तथा फपराला खड्ड से जखोल 16 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 100 रुपये, सांकरी से तालूका 10 किलोमीटर का 50 रुपये किया गया है। जो कि पहले की अपेक्षा दो गुना है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है।