प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिस असर चकराता तहसील के ग्राम लोहारी लोखंडी व आसपास के क्षेत्रों नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. बारिश के चलते गांव के पास बहने वाले बरसाती नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया. नाले के उफान पर आने के कारण कई मवेशी बह गए . नाले का जलस्तर बढ़ने से कई मवेशी बह गए. साथ ही मिट्टी का कटाव होने से ग्रामीणों के खेत भी खतरे की जद में आ गए. सूचना के बाद चकराता तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वहीं कटाव से ग्राम निवासी रतन सिंह, किशन सिंह आदि के भवन खतरे की जद में आ गए हैं.