उत्तरकाशी: ऑलवेदर चारधाम संघर्ष समिति, उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान से मिलकर तेखला-स्यूणा, हीना बाइपास के संबंध में चर्चा की। इसके साथ ही विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए बाइपास बनाने की बजाय मौजूदा रूट से ही राजमार्ग के चौड़ीकरण की मांग रखी।शनिवार को अस्सी गंगा, गंगोरी में बैठक करने के बाद समिति के पदाधिकारी लोनिवि गेस्ट हाउस में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान से मिले और ऑलवेदर प्रोजेक्ट के तहत बाइपास को लेकर बीआरओ की कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। कहा कि यदि बाइपास बना तो गंगोरी, गणेशपुर, नेताला, हीना के होटल व्यवसायियों के समक्ष भूखमरी की नौबत आ जाएगी। विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि इसको लेकर डीएम और बीआरओ के अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक करेंगे और व्यापारियों के हित में जो भी निर्णय लेने होंगे, उस पर काम करेंगे।