पौड़ी : उत्तराखंड क्रांति दल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड व भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई है। दल ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द ही अंकिता भंडारी हत्याकांड व भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है।सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान यूकेडी के पदाधिकारियों ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक व न्यायिक संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच करवाते हुए अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। कहा कि प्रदेश में लगातार भर्ती घोटाले सामने आ रहे है। देहरादून में अपने लिए न्याय मांग रहे युवाओं को लाठीचार्ज किया जा रहा है। कहा कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच करवाते हुए भर्ती घोटालें में शामिल अधिकारियों, राजनेताओं व बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।