टी20 विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी "शारीरिक और मानसिक रूप से थके हुए हैं और उन्हें आराम की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि आईपीएल और टी20 विश्व कप के बीच आराम के लिए पर्याप्त समय ना मिलने और लंबे समय तक बायो बबल में रहने से खिलाड़ी मानसिक तौर पर प्रभावित हुए हैं। भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर रवि शास्त्री का यह आखिरी टूर्नामेंट था।