Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 3:10 pm IST

जन-समस्या

पठन-पाठन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: व्यास


अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास ने मंगलवार को विकासखंड गंगोलीहाट के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालयों में पठन-पाठन का बेहतरीन माहौल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही चेताया कि पठन-पाठन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर निदेशक व्यास ने मंगलवार को राइंका सेराघाट, राबाइंका गणाई-गंगोली, अटल उत्कृष्ट राइंका गणाई-गंगोली का औचक निरीक्षण किया। राइंका सेराघाट में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से पठन-पाठन व पाठ्य-पुस्तकों के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने जिन विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें शीघ्र पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। राइंका गणाई गंगोली को अटल आदर्श विद्यालय बनाए जाने पर यहां नए विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के लिए जागरू कता कार्यक्रम चलाकर छात्रसंख्या बढ़ाने की बात कही। राबाइंका गणाई गंगोली में शिक्षिकाओं की कमी दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों की तैनाती करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। व्यास ने सभी विद्यालयों के शिक्षकों से भी पठन-पाठन में आ रही व्यावहारिक कठिनाईयों के संबंध में जानकारी ली और विद्यालयों में पठन-पाठन में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा। निरीक्षण में उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद रहे। अपर निदेशक बुधवार को भी गंगोलीहाट विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे।