Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 1:14 pm IST


रांइका चमियारी में शौचालय बनवाने की मांग


उत्तरकाशी-चिन्यालीसौड़ के चमियारी गांव के ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कालेज चमियारी में शौचालय बनवाने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही शौचालय निमार्ण के लिए धन उपलब्ध करवाने की मांग की। जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री शिवशंकर पैन्यूली ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज चमियारी में कई सालों से शौचालय नहीं है। जिससे छात्र-छात्राओं व अध्यापक अध्यापिकाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कहा कि पूर्व जिलाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने शौचालय निमार्ण के लिए विभागीय स्तर से धन स्वीकृति करवाने की मांग की।