उधम सिंह नगर के किच्छा में मनरेगा के कार्यों की जांच करने पहुंची टीम को जान बचाकर भागना पड़ा। आपस में भिड़े दो पक्षों को देख टीम वापस लौट गई। मामले में दोनों पक्षों ने एक.दूसरे के खिलाफ लालपुर चौकी में तहरीर सौंपी है। कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह रावत ने बताया कि मनरेगा कार्यों में धांधली की जांच के लिए एक टीम लालपुर गांव पहुंची थी। जहां पर पूर्व प्रधान व प्रधान के समर्थक आपस में भिड़ गए। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।