Read in App


• Thu, 13 Jun 2024 5:09 pm IST

अपराध

पत्नी को पीट-पीटकर की पति ने हत्या ,बचाव को आई बहू पर भी किया हमला


 झूलाघाट के भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले के पाटन में एक व्यक्ति ने पत्नी को पीटकर मौत के घाट उतार दिया। नेपाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर दिया है।
पिथौरागढ़ में झूलाघाट के भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले के पाटन में एक व्यक्ति ने पत्नी को पीटकर मौत के घाट उतार दिया। नेपाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर दिया है।नगर पालिका चार चिल्यापानी गांव में प्रताप सिंह ऐरी (62 ) का अपनी पत्नी सूना ऐरी (60 ) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रताप सिंह ऐरी ने पत्नी सूना ऐरी की पिटाई कर दी। पति की पिटाई से घायल सूना ऐरी के माथे पर चोट लग गई। उन्हें जिला अस्पताल बैतडी ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर डडेलधुरा रेफर कर दिया है। यहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।