नैनीताल ( हल्द्वानी ) : रामनगर वन प्रभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने फर्नीचर मार्ट पर छापा मारा। छापे में सागौन और तुन के लट्ठे मिले हैं, इसके अलावा चिरान हुई लकड़ी भी बरामद हुई है। वन विभाग की टीम को मौके पर कटर भी मिला है। वन विभाग की टीम ने प्रकाष्ठ और कटर को जब्त कर लिया है। इसके अलावा केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।वन विभाग को मुखबिर से मिली सूचना के बाद छापा मारा। रेंजर फतेहपुर केआर आर्या ने बताया कि एसओजी प्रभारी कैलास तिवारी और टीम के साथ कार्रवाई की गई। मौके पर कई सागौन और तुन के गिल्टे मिले हैं। इसके अलावा कटी हुई लकड़ी मिली है। संबंधित मार्ट के संचालक से प्रकाष्ठ के प्रपत्रों को प्रस्तुत करने के लिए कहा तो वह मौके पर पेश नहीं कर सके। इसके बाद लकड़ी को जब्त कर लिया गया। मौके से बरामद कटर को भी जब्त कर कार्यालय लाया गया है। यह लकड़ी कहां से आयी हैए उसकी भी जांच की जा रही है। मामले में केस भी दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीएफओ कुंदन कुमार के निर्देशन में की गई है। टीम में डिप्टी रेंजर जोगाराम, जीवन चंद जोशी, वन दरोगा राजेंद्र सिंह जंतवाल समेत अन्य वनकर्मी मौजूद थे।