Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Apr 2023 3:30 pm IST


बागेश्वर में सनसनी, घर में चार सदस्यो ने की आत्महत्या


बागेश्वर जिला के  मुख्यालय के नजदीक जोशीगांव आत्महत्या मामले में एक्शन हुआ है. एसपी हिमांशु कुमार ने मामले में कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले में सुसाइड नोट के अवलोकन के लिए टीम बना दी गई है. सुसाइड नोट की राइटिंग मिलाने के लिए अंजलि की कॉपी भी ली गई है, जिसकी जांच राइटिंग एक्सपर्ट से भी कराई जाएगी. पुलिस का सहयोग नहीं मिलने पर एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. विवेचना कपकोट कोतवाली और सीओ को सौंपी गई है.पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया जोशीगांव में गोविंद बिष्ट के मकान में किराये पर रह रहे भूपाल राम पुत्र हरीश राम, निवासी भनार, घटबगड़ की पत्नी नंदी देवी, बेटी अंकिता, बेटा कृष्णा और भावेश की संदिग्ध मौत हो गई थी. कमरे दोनों तरफ से बंद थे. शवों का पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है और बिसरा जांच के लिए भेजा गया है. घर की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है. जिसे कक्षा आठ में पढ़ रही मृतका अंकिता ने लिखा था है और बताया कि आर्थिक तंगी और देनदारी से परिवार परेशान था.
पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया भूपाल राम के घर लोग पैसे मांगने घर आ रहे थे. उनकी मां मानसिक रूप से परेशान और दवाब में थी. पिता घर पर आ रहे पैसा मांगने आने वालों से परेशान थे. सुसाइड नोट में लिखा है कि लोकल पुलिस ने सहयोग नहीं किया. जिसमें घर आकर पैसा मांगने वाले कुछ लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं. उन्होंने कहा सुसाइड नोट का अवलोकन करने के लिए टीम बना दी गई है.