Read in App


• Thu, 4 Apr 2024 3:43 pm IST


पिथौरागढ़ में जेपी नड्डा की चुनावी रैली, कांग्रेस को जमकर घेरा


उत्तराखंड में बीजेपी के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए स्टार प्रचारकों ने मोर्चा संभाल लिया है. 2 अप्रैल को पीएम मोदी ने रुद्रपुर में भव्य रोड शो किया. साथ ही पीएम मोदी ने रुद्रपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के बाद आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा पिथौरागढ़ पहुंचे. यहां जेपी नड्डा ने चुनावी रैली को संबोधित किया.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा पिथौरागढ़ पहुंचने पर सीएम धामी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित नजर आये. इसके बाद जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ में रैली को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कांग्रेस ने दशकों तक जनता के साथ धोखा किया है. कांग्रेस ने देश को घोटालों के सिवा कुछ नहीं दिया. इस दौरान जेपी नड्डा ने तमाम घोटालों की याद दिलाते हुए जनता से कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए कहा. जेपी नड्डा ने कहा कांग्रेस ने नभ, जल, थल तीनों जगह घोटाले किये हैं.

जेपी नड्डा ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा आज भारत तमाम क्राइसिस के बाद भी आर्थिक जगत में आगे बढ़ रहा है. इस दौरान जेपी नड्डा ने जनता से तीसरी बार अजय टम्टा के साथ प्रदेश में बीजेपी के सभी कैंडिडेट को जिताने की अपील